एनसीसी में ट्रेनिंग के लिए बच्चों को किया गया चयनित

👉

एनसीसी में ट्रेनिंग के लिए बच्चों को किया गया चयनित




 *नालंदा प्रतिनिधि विश्वास के नाम* 


हरनौत प्रखंड के उच्च विद्यालय कल्याण बिगहा में 38 बिहार बटालियन नेशनल कैडेट कोर बिहारशरीफ के द्वारा 2024 25 सत्र के प्रशिक्षण हेतु बच्चों को चयनित किया गया। इस दौरान 17 छात्र एवं 14 छात्राओं को शारीरिक जांच के दौरान प्रशिक्षण हेतु चयन किया गया। उक्त छात्र-छात्राएं वर्ग 9वीं के है ‌।मौके पर उक्त बटालियन के नायाब सूबेदार राज कुमार सूबेदार ने संबंधित विद्यालय के छात्र-छात्राओं को शारीरिक जांच जैसे फिटनेस दौड़ उनकी ऊंचाई और हाथों की उंगलियों को बारिकी रूप से जांच पड़ताल करते हुए प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया।

वहीं प्रधानाध्यापक के साथ , शिक्षक रविरंजन , एएनओ विकास कुमार, शिक्षिका अल्का कुमारी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर एनसीसी के लिए संयुक्त रूप से क्वालीफाई कर लिया। इस मौके पर नायब सूबेदार राज ने कहा कि विद्यालय से हीं देश सेवा के लिए बच्चों में जब्बा भरा जाता है। छात्रों के लिए एनसीसी कैडेट कोर में शामिल होना शानदार करियर होता है इसके माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास एवं प्रतिनिधित्व की क्षमता को विकसित किया जाता है। एनसीसी के माध्यम से बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर तीनों सेनाओं का ट्रेनिंग दिया जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post