प्रतिनिधि विश्वास के नाम रजौली:
बुधवार को महादेव मोड़ के पास से थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार युवक पर रजौली थाने में प्राथमिक दर्ज कर उसे गुरुवार को जेल भेज दिया।
गिरफ्तार युवक की पहचान फुलवरिया गांव निवासी टुनटुन रविदास के बेटे रौशन कुमार के रूप में की गई है। वहीं जब्त की गई बाइक लाल रंग की होंडा शाइन एसपी है। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर 02 ए बी 9618 है।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि चोरी की बाइक को लेकर रजौली प्रखंड क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी के क्रम में बुधवार को महादेव मोड़ के पास से बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान फुलवरिया गांव निवासी टुनटुन रविदास के बेटे रौशन कुमार के रूप में की गई है।
गिरफ्तार युवक पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर गुरुवार को अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Post a Comment