प्रतिनिधि विश्वास के नाम अकबरपुर:
बकरीद पर्व को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर
शांति व विधि व्यवस्था बनाये रखने के मद्देनजर को अकबरपर थाना में गुंडा परेड कराया गया। परेड में थाना क्षेत्र के दर्जनभर आरोपित उपस्थित हुए जिन्हें क्षेत्र में शांति और भाईचारा बनाये रखने में सहयोग की बात कही गई। साथ ही उन्हें सभ्य बनने के साथ सही तरीके से जीवन जीने की नसीहत भी दी गई। थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि आने वाले पर्व त्यौहार के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा किसी तरह से कोई अशांति नहीं फैलाया जाए। इसके मद्देनजर रखते हुए गुंडा रजिस्टर में दर्ज असामाजिक तत्वों को थाना पर बुलाकर उनका परेड कराया गया। ऐसे लोगों के नाम का भौतिक सत्यापन करते हुए उनके आचरण की भी जांच की गई। उन्हें कानून के हर पहलुओं को समझाते हुए बेहतर चरित्र बनाये रखने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि गुंडा परेड के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि पुलिस की बदमाशों पर पैनी नजर है। उन्होंने बताया कि गुंडा रजिस्टर में दर्ज आरोपियों को सभ्यता अपनाने और एक-दूसरे से प्रेम व भाईचारा के साथ मिलजुल कर सही ढंग से जीवन जीने की नसीहत दी गई।इस गुंडा पंजी में शराबी, शराब की तस्करी करने वाले, ब्लैक मेलर, मादक पदार्थों के तस्कर, महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले, कालाबाजारियों, दंगाइयों, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों, भोले-भाले छात्र-छात्राओं को भड़काने वाले, जुआरियों सहित बसों में बदमाशी करनेवालों का नाम शामिल है। साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि उनके अच्छे चाल-चलन पर गुंडा पंजी से उनका नाम हटाया भी जा सकता है। उन्होंने बताया कि गुंडा पंजी में नाम दर्ज सभी आरोपियों को नोटिस तामिला करा दिया गया था। साथ ही उन्हें थाना पर आकर हाजिरी लगाने का भी निर्देश दिया गया था।
Post a Comment