नई दिल्ली : दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और उनके जेल जाने के दौरान आम आदमी पार्टी के दो नेताओं की गैरमौजूदगी की खूब चर्चा हुई थी। दोनों ही नेता विदेश में थे। दोनों ही राज्यसभा सांसद। एक स्वाति मालीवाल तो दूसरे राघव चड्ढा। उनकी गैरमौजूदगी से तमाम तरह की अटकलों को जन्म दिया था। बाद में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आए और जब उनसे मिलने के लिए स्वाति मालीवाल उनके आवास गईं तो वहां उनके पीए बिभव कुमार ने कथित तौर पर महिला सांसद की पिटाई की। अब उस मामले में कुमार जेल में बंद हैं। स्वाति मालीवाल अपनी ही पार्टी के खिलाफ हमलावर हैं। दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के नेता भी उस मालीवाल के खिलाफ आक्रामक हैं, जिन्हें वे 'लेडी सिंघम' कहते नहीं थकते थे। अब राज्यसभा सांसद ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के वक्त अपनी गैरमौजूदगी की वजह बताई है। मालीवाल ने कहा कि मार्च में वह अमेरिका में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के एक सेमिनार के लिए गई थीं। इसके अलावा वहां AAP के वालंटियर्स के साथ कई मीट ऐंड ग्रीट कार्यक्रम थे। लेकिन उसी दौरान उनकी बहन कोरोना से संक्रमित हो गईं, जिस वजह से उन्हें वहां देर तक रुकना पड़ा। उन्होंने ये भी दावा किया है कि चड्ढा के साथ अलग तरह का व्यवहार किया गया।
इंडिया टुडे से बातचीत में मालीवाल ने बताया, 'मैं अमेरिका में हार्वर्ड के एक कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने और AAP स्वयंसेवकों की तरफ से आयोजित कई मीट ऐंड ग्रीट कार्यक्रमों में शिरकत के लिए गई थी।' उन्होंने आगे बताया कि वहां उनकी बहन भी रहती है जिन्हें कोरोना संक्रमण हो गया था, इस वजह से उन्हें वहां और ज्यादा दिनों तक रुकना पड़ा। मालीवाल ने कहा, 'मेरा सारा सामान उसके (बहन) यहां था। फिर मुझे भी क्वारंटीन में जाना पड़ा।'
स्वाति मालीवाल की कथित पिटाई 13 मई को अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई थी। पुलिस में दी गई उनकी शिकायत के मुताबिक जब उन पर हमला हुआ उस वक्त अरविंद केजरीवाल अपने आवास पर ही थे।
स्वाति मालीवाल ने दावा किया कि अमेरिका में रहने के बावजूद वह लगातार भारत में आम आदमी पार्टी के नेताओं के संपर्क में बनी हुई थीं। उन्होंने कहा, 'मैं ट्वीट कर रही थीं और पार्टी नेताओं से बात कर रही थी। उस समय मैं जो कर सकती थी, वह सब की। इसलिए ये कहना दुर्भाग्यपूर्ण है कि कि उस समय मैं पार्टी के साथ नहीं थी, काम नहीं कर रही थी।'
अरविंद केजरीवाल के घर पर कथित पिटाई से क्षुब्ध स्वाति मालीवाल ने ये भी दावा किया कि राघव चड्ढा के साथ अलग सलूक हुआ। केजरीवाल की गिरफ्तारी के वक्त चड्ढा अपनी आंख के ऑपरेशन के लिए ब्रिटेन में थे। वह हाल ही में भारत लौटे हैं। मालीवाल का दावा है कि चड्ढा के साथ अलग व्यवहार किया गया। वह चुनाव प्रचार कर रहे हैं। केजरीवाल के साथ कई रैलियों में हिस्सा ले चुके हैं।
मालीवाल ने कहा, 'मैं वास्तव में ये समझना चाहती हूं कि मेरे साथ ऐसा सलूक क्यों किया गया जबकि उस वक्त लंदन में रहे एक अन्य राज्यसभा सांसद के आने पर रेड कार्पेट बिछाकर स्वागत किया गया।'
Post a Comment