Siwan: शॉर्ट सर्किट से भीषण आगजनी लाखों का नुकसान एक की गई जान

👉

Siwan: शॉर्ट सर्किट से भीषण आगजनी लाखों का नुकसान एक की गई जान

बिहार के सिवान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग अग्निशमन विभाग के हवलदार की हुई मौत अन्य कहीं घायल
सीडीपीओ अजीत प्रताप सिंह का बयान

सिवान:बड़ी खबर सिवान से जहां नौतन थाना क्षेत्र में आग ने तबाही मचाई है।इस आगजनी में जहां लाखों का नुकसान हुआ है वही अग्निशमन विभाग के हवलदार शहीद हो गए हैं।घटना नौतन थाना क्षेत्र के नौतन बाजार की है जहा एक मकान में भीषण आग लग गई और देखते ही देखते घर से आग की लफ्ट निकलने लगी। इस आगजनी से पूरे बाजार में अफरातफरी का माहौल हो गया।मैरवा SDPO अजीत प्रताप सिंह ने अग्निशमनकर्मी हवलदार रवि मंडल की मौत की पुष्टि की है।रवि मंडल आग बुझाने के क्रम में बगल के बिल्डिंग से आग बुझा रहे थे तभी अचानक नीचे गिर गए और दब गए इलाज के लिए उन्हें अस्पताल लाया गया तब तक उनकी मौत हो गई।सीवान में अग्निशमन विभाग के जवान रवि मंडल शहीद हो गए हैं।घटना नौतन थाना क्षेत्र के नौतन बाजार की है जहां पप्पू मद्धेशिया के घर में अचानक अहले सुबह 3:00 बजे घर से आग की लपटे निकलने लगी किसी तरह घर में सोए परिजनों ने भाग कर अपनी जान बचाई और इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दिया।अग्निशम विभाग सहित थाना पुलिस बल के नौतन बाजार पहुंच आग पर काबू पाया।जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर में रखें लाखों रुपए का सामान जल का राख हो गया वहीं अग्निशमन विभाग के हवलदार रवि मंडल शहीद हो गए। एसडीपीओ अजीत प्रताप सिंह ने उनकी शहीद होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि 3:00  आग लगी है जिससे यह पूरी घटना घटी। फिलहाल आग को बुझा लिया गया है आग कैसे लगी मामले की जांच की जा रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post