मार्च 2021 में काम पूरा करने का था लक्ष्य, अभी भी 15 किलोमीटर बाकी
नवादा स्टेशन से तिलैया जंक्शन के बीच काम पूरा होने का है इंतजार
मुख्य प्रतिनिधि, विश्वास के नाम :
किउल-गया रेलखंड के दोहरीकरण का काम काफी धीमी चाल से चल रहा है। इसे मार्च 2021 तक पूरा किए जाने का लक्ष्य था। लेकिन अभी भी 15 किलोमीटर के क्षेत्र में दोहरीकरण का काम होना बाकी है। धीमी गति में काम होने से इस रेलखंड पर सफर करने वाले रेल यात्रियों को तमाम प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि रेलवे की ओर से दावा किया जा रहा है कि इस साल के अंत तक केजी रेलखंड के दोहरीकरण का काम पूरा हो जाएगा। फिलहाल नवादा स्टेशन से तिलैया जंक्शन के बीच दोहरीकरण का काम बाकी है। वैसे नवादा से चातर के बीच पुल-पुलिया वाले भाग को छोड़कर लगभग 10 किलोमीटर तक स्लीपर बिछाने का काम हो गया है। खुरी नदी पर पुल के अलावा दो अन्य छोटी पुलिया का कार्य शेष रह गया है। केजी रेलखंड के दोहरीकरण के कार्य का प्रावधान रेलवे ने 2016 में किया था। वित्तीय वर्ष-2020-21 के बजट में 280 करोड़ की लागत वाली इस परियोजना को मार्च 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य था। चरण में मानपुर से वजीरगंज तक लगभग 36 किलोमीटर तक का काम 2019 में ही पूरा हो गया था। दूसरे चरण में वजीरगंज से तिलैया तक 18 किलोमीटर का कार्य अगस्त 2022 में पूरा हो गया। तीसरे चरण में शेखपुरा से लखीसराय 25 किलोमीटर का कार्य फरवरी 2023 में पूरा हो गया एवं शेखपुरा से काशीचक तक 15 किलोमीटर तक दोहरीकरण जून 2023 तक पूरा कर लिया गया था। इसके बाद काशीचक से वारिसलीगंज स्टेशन तक 23 जनवरी 2024 तक दोहरीकरण का कार्य कर लिया गया। किऊल-गया के बीच 124 किलोमीटर सिंगल रेल लाइन को डबल करने के लिए बजट में प्रावधान के साथ ही विद्युतीकरण का कार्य भी होना था, जो 2018 में पूरा हो चुका है।
वारिसलीगंज-नवादा का दोहरीकरण हुआ पूरा, 25 से डबल लाइन पर दौड़ेंगी ट्रेनें
वारिसलीगंज से नवादा तक दोहरीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। नए ट्रैक पर ट्रायल शुरू कर दिया गया है। स्पीड ट्रायल के लिए आसपास के गांवों के लोगों को पटरी से दूर रहने को लेकर एहतियातन माइकिंग कराई जा रही है ताकि कोई दुर्घटना न हो। इस क्रम में नन-इंटरलॉकिंग आदि का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। इसको लेकर वरीय अधिकारियों की आवाजाही लगी है। एनआई और स्पीड ट्रायल का काम पूर्ण हो जाने के बाद 25 मई को कमीशनिंग होगी और नए डबल लाइन से परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। कमीशनिंग के लिए दानापुर रेल मंडल के वरीय अधिकारी पहुंचेंगे।
नवादा में नए स्टेशन से होने लगेगा परिचालन
मिल रही जानकारी के मुताबिक डबल लाइन की शुरुआत के साथ ही नवादा स्थित नए स्टेशन पर ट्रेनें रूकने लगेंगी। नए स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो का काम पूर्ण कर लिया गया है। इस पर ही ट्रेनें रूकेंगी। नई पटरी और नए प्लेटफॉर्म के आरंभ के बाद प्लेटफॉर्म नंबर एक से जुड़े शेष कार्य पूर्ण किए जाएंगे। चूंकि डबल लाइन पर परिचालन के बाद से मेल आदि का कार्य नवादा स्टेशन पर शुरू हो जाएगा, जिससे किसी हद तक अनियमित रेल परिचालन से मुक्ति मिल जाएगी।
Post a Comment