--- और अब हुई जेसीबी की चोरी JCB

👉

--- और अब हुई जेसीबी की चोरी JCB


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया)
दोपहिया- ती पहिया व चार पहिया, साइबर वाहन के बाद अब जेसीबी की चोरी होनी शुरू हो गयी है। ताजा मामला जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र का है जहां अज्ञात चोरों ने जेसीबी मशीन की चोरी अहले सुबह कर ली। सूचना थानाध्यक्ष को दी गयी है। 

कहुआरा गांव के दीपक कुमार पिता विजय सिंह का आरोप है कि जेसीबी मशीन को 30 की देर रात नारदीगंज- भट्टा मोड़ के पास गुड्डू सिंह मार्केट के पास लगाया था। सुबह वहां से जेसीबी नम्बर जे एच 02- 574 को गायब पाया। आशंका है कि अज्ञात चोरों ने जेसीबी की चोरी कर ली है। 

आवेदन के आलोक में पुलिस ने जेसीबी की खोजबीन आरंभ की है। जेसीबी की चोरी से धंधेबाजों में बेचैनी देखी जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post