नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी है। उन्हें 2 जून को कोर्ट के समक्ष सरेंडर करना है। उधर केजरीवाल इस मामले को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर हैं। बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'पिछले 2 साल से शोर मचा रहे हैं कि दिल्ली में शराब घोटाला हो गया। इन्होंने मुझे गिरफ्तार कर लिया, मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया, वे कहते हैं कि हम लोगों ने 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली है और कुछ दिन पहले कहा कि 1100 करोड़ का घोटाला है। एक बड़ा प्रश्न ये उठता है कि अगर 100 और 1100 करोड़ का घोटाला है तो पैसा कहीं तो रखा होगा?
उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, 'कल प्रधानमंत्री से एक इंटरव्यू में ये सवाल पूछा गया कि अरविंद केजरीवाल कह रहा है कि इस तथाकथित शराब घोटाले में कोई पैसा और सबूत नहीं मिला। उन्होंने कहा कि कोई पैसा इसलिए नहीं मिला क्योंकि अरविंद केजरीवाल अनुभवी चोर है। तो कल पूरे देश के सामने प्रधानमंत्री ने कबूल किया कि शराब घोटाले में उनके पास कोई सबूत नहीं है।'
'कहीं तो हमने ज्वेलरी खरीदी होगी, कहीं जमीन खरीदी होगी...'
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने कहीं तो इस पैसे को खर्च किया होगा, लेकिन इन्हें पैसे का हिसाब-किताब नहीं मिला। कहीं तो हमने ज्वेलरी खरीदी होगी, कहीं जमीन खरीदी होगी, कहीं कुछ कैश रखा होगा, कहीं कोई बैंक अकाउंट होगा, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला। उन्हें एक धेला भी नहीं मिला। केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री जी से एक इंटरव्यू में सवाल पूछा गया कि केजरीवाल कह रहा है कि इस पूरे तथाकथित शराब घोटाले में कुछ नहीं मिला है। इस पर प्रधानमंत्री जी ने जो जवाब दिया है, वह आप सबको चौंका देगा। प्रधानमंत्री जी ने कहा कि इसमें कोई भी रिकवरी इसलिए नहीं हुई, कोई पैसा इसलिए नहीं मिला, कोई सबूत इसलिए नहीं मिला, क्योंकि अरविंद केजरीवाल एक अनुभवी चोर हैं।
'आपकी सारी सीबीआई निकम्मी है'
अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कल पूरे देश के सामने प्रधानमंत्री जी ने कबूल किया कि इस शराब घोटाले में कहीं कोई सबूत नहीं मिला। अगर कोई सबूत नहीं मिला तो इसका मतलब है कि आपकी सारी सीबीआई निकम्मी है। आपके सारे ईडी अफसर निकम्मे हैं। उन्होंने कहा कि यह तो गलत गिरफ्तारी को जायज बताने का एक बहाना है। प्रधानमंत्री जी ने सारे देश के सामने कबूल किया कि एक भी सबूत नहीं है और अरविंद केजरीवाल अनुभवी चोर है। प्रधानमंत्री जी, जब आप कबूल कर ही चुके हैं कि पूरा शराब घोटाला फर्जी है, इसके खिलाफ कोई सबूत नहीं है तो छोड़ दीजिए फिर इसे।
Post a Comment