Mumbai (Entertainment Desk): इस साल कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय के अलावा जिस एक्ट्रेस पर सबकी नजरें थमी थीं, वह हैं अदिति राव हैदरी। 'हीरामंडी' में बिब्बो जान के किरदार से दीवाना बनाने वालीं अदिति ने जहां कान की सड़कों पर अपनी 'गजगामिनी वॉक' से फैंस के दिलों पर छुरियां चलाईं, वहीं उन्होंने रेड कार्पेट पर भी अपना जलवा दिखा दिया। अदिति राव हैदरी जब ब्लैक और व्हाइट कलर के गाउन में कान के रेड कार्पेट पर उतरीं, तो सबकी निगाहें उन्हीं पर ठहर गईं। हर कैमरे ने उन्हें कैद कर लिया। अदिति राव की Cannes 2024 के रेड कार्पेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।
Aditi Rao Hydari किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। उन्हें देख फैंस भी अपना दिल हार बैठे और Aishwarya Rai Bachchan के साथ तुलना करने लगे। दरअसल ऐश्वर्या ने भी कान में पहले दिन रेड कार्पेट पर ब्लैक और व्हाइट कलर का आउटफिट पहना था और बेहद खूबसूरत लगीं। अदिति ने भी उन्हीं के नक्शेकदम पर चलते हुए कुछ उसी तरह के कपड़ों में फैंस का दिल लूट लिया।
फैंस को याद आईं ऐश्वर्या राय, किसी ने बताया 'नार्निया की क्वीन'
अदिति को देख फैंस बोले कि उन्होंने ऐश्वर्या राय की याद दिला दी। एक फैन ने तो अदिति को फिल्म 'क्रॉनिकल्स ऑफ नार्निया' की रानी बता दिया। वहीं किसी ने कहा कि अदिति एकदम रॉयल फील दे रही हैं।
Post a Comment