मानपुर थाना पुलिस पर युवकों ने बेवजह पिटाई करने का लगाया आरोप , एसपी ने दिए जांच के आदेश

👉

मानपुर थाना पुलिस पर युवकों ने बेवजह पिटाई करने का लगाया आरोप , एसपी ने दिए जांच के आदेश


नालंदा प्रतिनिधि विश्वास के नाम


मानपुर थाना इलाके के तीन युवकों ने पुलिस पर पिटाई कर रुपए छीनने का आरोप लगाया है । जख्मी युवक सोमवार को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया । खाड़ेबिगहा निवासी मुकेश कुमार , हरि लाल और मकदुआने निवासी मनोज पासवान ने बताया कि वह बाइक से बाजार से घर लौट रहा था।  इसी दौरान खाड़ेबिगहा और मकदुआने के बीच पुलिस गश्त गाड़ी पर बैठे पुलिस पदाधिकारी और जवान ने चेक करने के बहाने बाइक रुकवाकर इसके बाद साइबर ठग का आरोप लगा कर मारपीट किया और उसके बाद उसके पास से रुपए भी छीन लिया । 


एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच गिरियक सीआई से कराई जा रही है । दोषी पाए जाने वाले कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post