नालंदा प्रतिनिधि विश्वास के नाम
भाजपा उत्तरी महानगर मंडल व राजग गठबंधन ने सोमवार को शहर के खंदकपर मोहल्ले में कार्यक्रम का आयोजन किया। राजग गठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की। सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि लोगों को नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर भरोसा है। कार्यक्रम में नगर विधायक डॉ. सुनील कुमार भी शामिल हुए।
सांसद ने कहा कि केन्द्र में मोदी सरकार और बिहार में नीतीश सरकार विकास के नये आयाम गढ़ रहे हैं। लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। लोगों को डबल इंजन वाली सरकार पर भरोसा है। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कारण आज भारत का मान पूरी दुनिया में बढ़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि मजबूत हुई है। केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आज सभी जाति-धर्म के लोगों को मिल रहा है। समाज के अंतिम तबके तक विकास की रौशन पहुंच रही है। मंडल अध्यक्ष नीरज कुमार डब्लू ने कहा कि भाजपा के 400 पार का नारा हर हाल में पूरा होगा। मौके पर तेजस्विता राधा, विपिन कुमार, भवानी सिंह, रिक्की कुमार आदि मौजूद थे।
Post a Comment