प्रतिनिधि विश्वास के नाम
नवादा जिले के रुपौ थाना क्षेत्र के कनौलिया मोड़ के पास मोटरसाइकिल अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया।स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को रोह अस्पताल ले जाया गया,जहां से चिकित्सक ने सदर अस्पताल स्थानांतरित कर दिया।नवादा ले जाते समय इनकी मौत हो गयी।मृतक का पहचान नहीं हो पाया है।सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा पहचान के लिये सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा है।स्थानीय लोगों के अनुसार मोटरसाइकिल का अगला टायर ब्लास्ट होने के कारण उपरोक्त घटना घटित हुई। लाख प्रयास के बाद भी सर में गंभीर चोट व अत्यधिक रक्तस्राव के कारण मौत हो गयी। सूत्रों के अनुसार मृतक वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के किसी गांव का प्रतीत हो रहा है। पुलिस को पहचान व परिजनों के आने का इंतजार है।
Post a Comment