अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा ,मौके पर मौत, परिवार में मातम

👉

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा ,मौके पर मौत, परिवार में मातम


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया)

 जिले में एकबार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है । तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मोटरसाईकिल सवार दो युवकों को रौंदते निकल गया। मोटरसाईकिल सवार दोनों युवकों की मौत घटनास्थल पर हो गयी। घटना के बाद उनके परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। 

दुर्घटना जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के बोझवां गांव के समीप हुई । अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान  बासो चौहान का 25 वर्षीय पुत्र गुड्डू चौहान और जगदीश चौहान के 26 वर्षीय पुत्र ललन चौहान के रूप में किया गया है। 

बताया जाता है कि दोनों युवक बाजार से दवाई लेकर बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने इनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई।

घटना की खबर सुनकर उनके परिवारजनों के होश उड़ गए। परिवार में मातम छा गया । घटना क़े बाद काशीचक पुलिस द्वारा अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post