नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर पुलिस ने अबैध शराब निर्माण के विरुद्ध सर्च अभियान चलाया। इस क्रम में भीतिया जंगल के चमैनी नदी के पास शराब निर्माण के दो भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। मौके से भट्ठी संचालक फरार होने में सफल रहा।
छापामारी के दौरान शराब निर्माण के लिए फुलाये जा रहे करीब 2400 किलोग्राम जावा महुआ घोल को विनष्ट कर शराब बनाने के उपकरणों को आग के हवाले कर दिया। बिक्री के लिए तैयार 20 लीटर महुआ शराब को जप्त कर थाना लाया।
इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर निर्माण कर्ता की खोज आरंभ कर दी है। शराब निर्माण का धंधा व बिक्री का नाम थमने के बजाय दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। पुलिस की कार्रवाई का कोई प्रभाव शराब तस्करों पर नहीं पड़ रहा है।
Post a Comment