इस्राइल-ईरान युद्ध की आहट का असर...शेयर बाजार में मचा हाहाकार... - War between Iran - Israel

👉

इस्राइल-ईरान युद्ध की आहट का असर...शेयर बाजार में मचा हाहाकार... - War between Iran - Israel

सेंसेक्स 800 अंक टूटा, निफ्टी 22350 से फिसला

निवेशकों के 8.21 लाख करोड़ स्वाहा


मुंबई (ईएमएस)। इस्राइल और ईरान के बीच तनातनी की स्थिति का शेयर बाजार को खासा नुकसान उठाना पड़ा है। पश्चिमी एशिया में तनावपूर्ण स्थिति के कारण भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को बड़ी गिरावट दिखी। लगातार दूसरे दिन बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 845.12 (1.13 प्रतिशत) अंकों की गिरावट के साथ 73,399.78 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 246.91 (1.10 प्रतिशत) अंक टूटकर 22,272.50 के स्तर पर बंद हुआ। 12 अप्रैल को पिछले कारोबारी सत्र में दर्ज किए गए 399.67 लाख करोड़ रुपये के मूल्यांकन की तुलना में निवेशकों की संपत्ति 8.21 लाख करोड़ रुपये घटकर 391.46 लाख करोड़ रुपये हो गई। बीएसई के टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी और एसबीआई जैसे स्टॉक में सबसे ज्यादा गिरावट हुई।

कारोबारी सत्र के दौरान बाजार पर कमजोर वैश्विक संकेतों का नकारात्मक असर पड़ा। कारोबारी सत्र के दौरान एनबीसीसी और विप्रो के शेयरों में पांच-पांच प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। पश्चिम एशिया में लगातार बढ़ रहे गतिरोध के कारण ग्लोबल मार्केट में निवेशकों ने सतर्कता बरती जिसका असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा। सोमवार को बाजार की चौतरफा बिकवाली में बैंकिंग, आईटी और मीडिया सेक्टर के शेयर सबसे आगे रहे। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में गिरावट रही और सिर्फ 3 में तेजी देखने को मिली। मीडिया, बैंकिंग और आईटी शेयर्स में ज्यादा गिरावट रही। बाजारों में तेज रैली के बाद लोग कुछ प्रॉफिट बुकिंग कर रहे हैं। मिड और स्मॉल कैप ओवरवैल्यूड हो गए हैं। कमजोर ग्लोबल संकेतों ने बाजार को नीचे खींचा है। जापान के बाजार में भी आज करीब 1 प्रतिशत की गिरावट है।

अडानी-अंबानी को भी घाटा

शेयर बाजार में सप्ताह के पहले दिन सोमवार को ऐसी आंधी आई कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा टूट गया। सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी में भी जोरदार गिरावट देखने को मिली और ये 1 फीसदी से ज्यादा फिसलकर क्लोज हुआ। ईरान-इजरायल में जारी जंग के बीच इस बड़ी गिरावट में 10 कंपनियों के शेयरों को तगड़ा नुकसान हुआ है।

सेंसेक्स और निफ्टी बुरी तरह टूटकर बंद

शेयर बाजार निवेशकों के लिए सोमवार को दिन बेहद खराब साबित हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 73,315.16 के स्तर पर खुला और मार्केट क्लोज होने पर दोपहर 3.30 बजे पर 845.12 फीसदी की गिरावट के साथ 73,399.78 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के साथ ही निफ्टी 450 में भी 246.90 अंक की जोरदार गिरावट के साथ 22,272.50 पर बंद हुआ था और सोमवार को सुबह 9.15 बजे पर गिरावट के साथ 22,339.05 के स्तर पर खुला।

10 शेयरों ने डुबोया पैसा

बात करें सोमवार को शेयर बाजार में मचे हाहाकार के बीच सबसे ज्यादा टूटने वाले 10 शेयरों के बारे में तो लार्ज कैप कंपनियों में शामिल मुकेश अंबानी की फर्म जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर 4.81 फीसदी गिरकर 354.30 रुपये पर बंद हुआ। वहीं गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी का स्टॉक 3.66 फीसदी फिसलकर 1815 रुपये पर क्लोज हुआ। इसके अलावा आईआरएफसी शेयर 3.48 फीसदी की गिरावट के साथ 140.25 रुपये पर बंद हुआ।  अब बात करते हैं मिड कैप शेयरों की तो एसजेवीएन शेयर 5.08 फीसदी गिरकर 124.20 रुपये पर, मैक्स हेल्थकेयर का स्टॉक 4.26 फीसदी की गिरावट के साथ 833.35 रुपये पर और महिंद्रा फाइनेंशियल 4.17 फीसदी टूटकर 290.80 रुपये पर बंद हुआ। स्मॉलकैप कंपनियों के शेयर भी बुरी तरह टूटे और गिरते बाजार में शुरुआत से अंत तक लाल निशान पर कारोबार करते हुए नजर आए। इनमें सबसे ज्यादा गिरावट एनबीसीसी (इंडिया) का शेयर 5.73 फीसदी फिसलकर 125.95 रुपये, केईसी इंटरनेशनल 5.71 फीसदी गिरकर 704.10 रुपये और कैस्ट्रोल इंडिया का शेयर 5.66 फीसदी 210.80 रुपये पर क्लोज हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post