मोदी मौज के लिए नहीं मेहनत के लिए हुआ है पैदा'

👉

मोदी मौज के लिए नहीं मेहनत के लिए हुआ है पैदा'



-नवादा की रैली में खूब गरजे  मोदी, कहा : अभी तो ट्रेलर है, देश को अभी टॉप गियर में ले जाना है

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) 

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नवादा के कुंती नगर के मैदान की रैली में खूब गरजे और विरोधियों को ललकारते हुए कहा कि मोदी मौज के लिए नहीं बल्कि मेहनत के लिए जन्मा है। आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। यूरोप-ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अमेरिका समेत पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है। ये आखिर कैसे हो रहा है। ये मोदी के कारण नहीं हो रहा है, ये आपके एक वोट के कारण हो रहा है। आप उस वोट की ताकत है, जिसने देश को मजबूत सरकार दी और देश मजबूत कदम उठा रहा है।

"अभी तो गाड़ी टॉप गियर में ले जाना है..."

इसके साथ ही पीएम मोदी ने विरोधियों पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि मोदी मौज करने के लिए नहीं पैदा हुआ है। मोदी मेहनत करने के लिए जन्मा है और वो भी 140 करोड़ देशवासियों के लिए। 

अबतक देश के लिए बहुत हुआ है और किया है लेकिन मोदी कहता है कि ये तो अभी ट्रेलर है। इतने से हमें रूकना नहीं है। अभी तो गाड़ी टॉप गियर में ले जाना है। अभी तो रन-वे पर हैं और नयी ऊंचाइयों को पार करना है। देश और बिहार को नयी ऊंचाई पर लेकर जाना है।

"गरीबी ख़त्म करने की मिशन में जुटा"

मोदी देश से गरीबी खत्म करने के मिशन में जुटा है। मैं भी आपकी तरह गरीबी को जी कर यहां आया हूं। 2014 के पहले देश में क्या स्थिति थी। करोड़ों देशवासी कच्चे घरों में रहने को मजबूर थे। गरीबों के पास गैस कनेक्शन नहीं था और बिचौलिए राशि खा जाते थे। गरीब का बेटा मोदी गरीब का सेवक है। मैं जबतक गरीबी दूर नहीं कर लूंगा, चैन से नहीं बैठूंगा। बीते 10 सालों में गरीब कल्याण के लिए खूब काम हुआ। इसका नतीजा है कि 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। नीयत सही होती है और हौंसले बुलंद होते हैं तो नतीजे मिलते ही हैं।

"तीसरे कार्यकाल में आने वाली है मोदी की कई गारंटी"

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने वादा किया और कहा कि तीसरे कार्यकाल में अभी मोदी की कई गारंटी आने वाली है। मोदी की गारंटी है कि गांव की तीन करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाएंगे। गांव और गरीब परिवार की बहनों को ड्रोन पायलट बनाने की है। मोदी की ये गारंटियां कांग्रेस और आरजेडी को परेशान कर रही हैं। उनको पसंद नहीं आ रही है। इंडी गठबंधन के एक नेता ने कहा कि मोदी जी आपको जो गारंटी देता है, उसपर बैन लगना चाहिए। अरे इतने से डर गये हो क्या? मोदी की गारंटी से घबरा गये हो क्या? मोदी गारंटी इसलिए देता है कि उसके पास गारंटी पूरी करने का माद्दा है, नीयत साफ है। मैं गारंटी पूरी करने के लिए जीतोड़ मेहनत करता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post