मतदान कर्मियों को उपलब्ध करायी गयी चुनाव सामग्री,चुनाव सामग्री वितरण के लिए जिले में बनाये गये थे तीन डिस्पैच सेंटर

👉

मतदान कर्मियों को उपलब्ध करायी गयी चुनाव सामग्री,चुनाव सामग्री वितरण के लिए जिले में बनाये गये थे तीन डिस्पैच सेंटर


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) 

लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने के लिए मतदान केद्रों पर तैनात होने वाले मतदान कर्मियों को बुधवार को चुनाव सामग्री उपलब्ध करायी गयी। इसके लिए जिला में तीन डिस्पैच सेंटर बनाये गये थे। 

जिला मुख्यालय के गांधी इंटर स्कूल में नवादा विधानसभा के लिए चुनाव सामग्री का वितरण किया गया जबकि कन्हाय इंटर स्कूल डिस्पैच सेंटर में वारसलीगंज व गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव सामग्री उपलब्ध करायी गयी।

नवादा लोकसभा क्षेत्र में कुल छह विधानसभा क्षेत्र हैं, जिसमें जिले में पांच विधानसभा है जबकि एक विधानसभा शेखपुरा जिले के बरबिगहा में है। बरबिगहा विधानसभा क्षेत्र के लिए सामग्री शेखपुरा जिले से उपलब्ध करायी जायेगी, जबकि शेष बचे पांच विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव सामग्री मतदान कर्मियों को जिले के डिस्पैच सेंटर में उपलब्ध कराया गया है। जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1795 मतदान केंद्र हैं। इन सभी मतदान केंद्रों पर चुनावकर्मियों को वोट करने के लिए सभी जरूरी सामान उपलब्ध कराये गये हैं।

किये गये थे पुख्ता इंतजाम:- चुनाव सामग्री का वितरण सही तरीके से हो इसके लिए सभी डिस्पैच सेंटर में पर्याप्त इंतजाम किये गये थे। डिस्पैच सेंटर में चुनाव सामग्री के साथ ही इवीएम, वॉलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपीएटी मशीन उपलब्ध करायी गयी। एक मतदान केंद्र पर पीठासीन पदाधिकारी के अलावा पी 1, पी 2 और पी 3 कर्मियों की प्रति नियुक्ति की गयी है। इन सभी लोगों को तीन बार प्रशिक्षण देकर ट्रेंड किया गया था। 17 अप्रैल को सामग्री उपलब्ध कराने के पूर्व सभी लोगों को फिर से ट्रेंड करने के लिए मास्टर ट्रेनरों को डिस्पैच सेंटर में बुलाया गया था।

सेक्टर मजिस्ट्रेट कर रहे थे मॉनीटरिंग:-

डिस्पैच सेंटर से सामग्री प्राप्त करने वाले चुनाव कर्मियों की मॉनीटरिंग का जिम्मा सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिया गया था। सेक्टर मजिस्ट्रेट सभी स्थानों पर चुनाव सामग्री पहुंचाने से लेकर वहां पर वोटिंग प्रक्रिया शुरू होने तक की जिम्मेवारी की देखरेख करेंगे। इसके बाद शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने तक उनकी भूमिका होगी। 

इन स्थानों पर बनाया गया था डिस्पैच सेंटर :- गांधी इंटर स्कूल- नवादा विधानसभा

कन्हाय इंटर स्कूल- वारसलीगंज और गोविंदपुर विधानसभा

इंटर विद्यालय रजौली- हिसुआ और रजौली विधानसभा क्षेत्र 

मतदान केंद्रों की संख्या :- रजौली विधानसभा 338 हिसुआ विधानसभा 397नवादा विधानसभा 370गोविंदपुर विधानसभा 328वारसलीगंज विधानसभा 362

सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती :- विधानसभा सेक्टर मजिस्ट्रेट की संख्या

रजौली विधानसभा 45हिसुआ विधानसभा 46नवादा विधानसभा 43गोविंदपुर विधानसभा 40वारसलीगंज विधानसभा 48सभी मतदान केंद्र पर कुल 7252 चुनाव कर्मी तैनात किये गये हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post