रजौली मे एयरटेल कंपनी के यूजरों को हो रही है काफी परेशानी

👉

रजौली मे एयरटेल कंपनी के यूजरों को हो रही है काफी परेशानी


फोन आने या लगाने के बाद एक बार में नहीं हो पा रही है बात लोग परेशान

रजौली (नवादा) इन दोनों रजौली में एयरटेल की यूजर जो भी हैं उन्हें फोन लगाने या फोन आने पर आवाज एक बार में साफ नहीं आ रहा है, नेटवर्क की प्रॉब्लम हो रही है। जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसी इमरजेंसी कॉल भी उपभोक्ता को करना होता है तो उन्हें तत्काल इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है फोन लग जाने के बाद भी उधर के लोग सुन नहीं पा रहे हैं कि इधर से लोग क्या बोल रहा है आखिर एयरटेल कंपनी के अधिकारी रजौली क्षेत्र में नेटवर्क ठीक करने की दिशा में क्यों नहीं काम कर रहे हैं। सही से बात नहीं होने के कारण उपभोक्ताओं के अंदर चिड़चिड़ापन हुआ एयरटेल कंपनी का सिम दूसरे कंपनी में मर्ज करने को लेकर विचार बनाते चौक चौराहे पर देखा जा रहा है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post