बस स्टैंड के पास युवक की मिली लाश

बस स्टैंड के पास युवक की मिली लाश

 


-एक दिन पहले घर से निकले थे, परिजनों ने लू लगने से मौत की जताई आशंका

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) नगर में एक युवक का शव मिला है। भीड़-भाड़ वाले इलाके में शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया । मामला नगर थाना क्षेत्र के बिहार बस स्टैंड के पास का है। 

मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंबिका बीघा गांव निवासी स्व. अनुज कुमार राय के 29 वर्षीय बेटे अंकित कुमार उर्फ शिवराज कुमार के रूप में हुई है।

जीपीएस लगाने के लिए घर से निकले थे:- मृतक वाहनों में जीपीएस लगाने का काम करता था। एक दिन पूर्व घर से काम करने निकला था। देर रात तक घर वापस नहीं लौटने पर परिवार वालों ने सोचा काम में बिलम्ब हुआ होगा। पूर्व में भी ऐसा होता आ रहा था। 

सुबह बस स्टैंड के पास लगे चापाकल के पास शव पर नजर पड़ते ही सूचना नगर थाना को दी गयी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। 

परिजनों का मानना है कि मौत लू लगने से हो सकती है। वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post