'बीजेपी को अगले चरणों में बूथ एजेंट तक नहीं मिलेंगे', कम वोटिंग पर बोले अखिलेश यादव

👉

'बीजेपी को अगले चरणों में बूथ एजेंट तक नहीं मिलेंगे', कम वोटिंग पर बोले अखिलेश यादव

 


विपक्षी दलों के समूह ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के उत्तर प्रदेश में प्रमुख घटक समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को एक बार फिर एनडीए की हार का दावा किया. उन्होंने कहा, लोकसभा चुनाव के पहले दो चरण में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मतदाता नहीं मिले और अगले चरणों में उसे ‘बूथ एजेंट’ तक नहीं मिलेंगे.

सपा प्रमुख ने शुक्रवार को हुए दूसरे चरण के मतदान के बाद एक ‘बूथ एजेंट’ से बातचीत की एक समाचार चैनल की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया मंच 'एक्‍स' पर साझा की. दावा है कि वीडियो में दिख रहा शख्स बीजेपी का पोलिंग एंजेट है. जो कम वोटिंग के लिए महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे बता रहा है. 

अखिलेश यादव ने साधा निशाना

अखिलेश यादव ने इस वीडियो को शेयर करते हुए शनिवार को ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘भाजपा के नेताओं के 10 साल लगातार झूठ पर झूठ बोलने के बाद आज भाजपा का जो बुरा हाल हो रहा है, उस सच को बोलने की हिम्मत भाजपा का एक ‘बूथ एजेंट’ कर रहा है. यह ‘बूथ एजेंट’ कह रहा है कि इनके (भाजपा के) पक्ष में मतदान नहीं होने का कारण भाजपा सरकार के खिलाफ जनता का रोष है जिसकी वजह महंगाई - बेरोजगारी जैसे असल मुद्दे हैं.’’

यादव ने कहा, ‘‘पहले दो चरण के मतदान के बाद अगले चरणों में भाजपा का हाल और बुरा होगा.’’ उन्होंने कहा ‘‘अभी दो चरण में भाजपा को मतदाता नहीं मिले, अगले चरणों में ‘बूथ एजेंट’ तक नहीं मिलेंगे। जनता ने भाजपा का बोरिया-बिस्तर और झोला सब बांध दिया है.’’

उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीट के लिए सभी सात चरणों में मतदान होना है जिसमें शुरू के दो चरणों में आठ-आठ सीटों के लिए 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को मतदान हो चुका है. अगले पांच चरणों में 64 सीटों पर मतदान होना है. दूसरे चरण की वोटिंग से पहले अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट से नामांकन भर दिया है. कयास लग रहे हैं कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ सकते हैं. 

Post a Comment

Previous Post Next Post