तेलमर थाना पुलिस ने नयाखंधा एवं काजीचक गांव से राइफल और पिस्टल के साथ 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

👉

तेलमर थाना पुलिस ने नयाखंधा एवं काजीचक गांव से राइफल और पिस्टल के साथ 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल


हरनौत के तेलमर थाना क्षेत्र के नयाखंधा एवं काजीचक गांव से छापेमारी अभियान चलाकर राइफल और पिस्तौल के साथ 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। तेलमर थाना परिसर में प्रेस वार्ता आयोजन कर सदर डीएसपी संजय कुमार जायसवाल ने शनिवार को बताया कि बीती रात्रि को पुलिस गस्ती के दौरान गुप्त सूचना मिलने पर तेलमर थाना पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के नयाखंधा एवं काजीचक गांव से एक राइफल एक पिस्टल और 51 जिंदा कारतूस के साथ कुल 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी थाना क्षेत्र के नयाखंधा के राजाराम यादव, काजीचक गांव के उपेंद्र यादव, रंजीत कुमार, संतोष यादव, विकास यादव, वृजनंदन यादव शामिल हैं। छापेमारी अभियान के दौरान तेलमर थाना अध्यक्ष शत्रुघ्न साह, एसआई मुकेश कुमार, सिपाही राहुल कुमार, पप्पू कुमार, इंतेसार आलम,महावीर कुमार, निधि कुमारी समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post