विप्र नवादा: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर के द्वा रविवार को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट का घोषणा किया गया जिसमें नवादा जिले के कौआकोल प्रखंड के नावाडि गाँव के निवासी सुधीर चौरसिया की पुत्री सपना कुमारी ने 483 अंक प्राप्त कर पूरे बिहार में छठा स्थान लायी है। परिवार सहित उनके प्रखंड के लोग और जिला वासी। काफी खुश हैं और सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं। सपना गाँव के बगल में ही स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय नावाडीह की छात्रा है।
विप्र नवादा: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर के द्वा रविवार को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट का घोषणा किया गया जिसमें नवादा जिले के कौआकोल प्रखंड के नावाडि गाँव के निवासी सुधीर चौरसिया की पुत्री सपना कुमारी ने 483 अंक प्राप्त कर पूरे बिहार में छठा स्थान लायी है। परिवार सहित उनके प्रखंड के लोग और जिला वासी। काफी खुश हैं और सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं। सपना गाँव के बगल में ही स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय नावाडीह की छात्रा है।
Post a Comment