विप्र,रजौली (नवादा) थानाक्षेत्र के सवैयाटांड़ पंचायत के चटकरी गांव स्थित शारदा अभ्रक माइंस के आसपास से थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने अभ्रक का अवैध खनन कर के परिवहन कर मार्केट में बेचने के लिए ले जा रहे अभ्रक लदी ट्रैक्टर को गुरुवार की रात्रि लगभग 2 बजे जप्त किया है। हालांकि अंधेरे के फायदा उठाकर खनन माफिया भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि शारदा माइंस के आसपास इलाके में अवैध खनन की सूचना मिल रही थी। इसी सूचना के आलोक में एक टीम बनाकर छापेमारी की गई है। छापेमारी के दौरान अभ्रख लोड करते हुए चार ट्रैक्टर को जप्त किया गया है। आगे की कार्रवाई के लिए ट्रैक्टर को वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है। बताते चले की सवैयाटाड़ पंचायत के जंगली इलाके में अभ्रक का अवैध खनन का खेल आज से 5 साल पहले बड़े पैमाने पर किया जाता था। लेकिन वन विभाग की दबिश और पुलिस की पेट्रोलिंग की वजह से यह धंधा पूरी तरह से ठप बैठ गया है। लेकिन पुराने खनन माफिया सरफराज आज भी मजदूरों से और रात के अंधेरे में मशीन लगाकर वन विभाग की आंखों में धूल झोंक कर बड़े सफाई से कम कर लाखों रुपए का अभ्रक मार्केट में ले जाकर बेच रहा है। ऐसा नहीं है कि सरफराज के विरुद्ध वन विभाग और पुलिस ने कार्रवाई नहीं किया है उनके विरुद्ध वन विभाग और पुलिस के यहां कई अवैध खनन में प्राथमिक भी दर्ज है और जेल भी जा चुके हैं और कई केस में न्यायालय से बेल भी मिला हुआ है।
Post a Comment