नवादा। Bihar Political News Hindi: भाजपा में दूसरे दलों के नेता व कार्यकर्ताओं का शामिल होने का सिलासिला जारी है। फिर से एक बार मोदी सरकार, अबक़ी बार 400 पार के नारों के बीच जिला अध्यक्ष अनिल मेहता के आवास पर सदस्यता अभियान के तहत ज़िले के रालोजपा पार्टी के 21 नेता एवं कार्यकर्ताओं ने विधिवत रूप से शनिवार को ज़िलाध्यक्ष अनिल मेहता की उपस्थिति में भाजपा का सदस्यता ग्रहण किया।
इस दौरान सदस्यता अभियान के जिला सह संजोजक विश्वास सिंह बिशु, युवा मोर्चा ज़िलाध्यक्ष अभिजीत कुमार सिन्हा, ज़िला प्रवक्ता कुंदन कुमार प्रभाकर, कार्यालय प्रभारी मुकेश कुमार, कमल क्लब ज़िला संयोजक अजय वर्मा, मंडल अध्यक्ष नवादा पश्चिमी हार्सिकेस कुमार आदि उपस्थित रहे।
जिलाध्यक्ष अनिल मेहता ने कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो परिवार वाद एवं जात-पात से ऊपर उठकर सभी वर्गों के उत्थान के लिए लगातार कार्य करती है। आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व क्षमता, राष्ट्रवाद एवं विकास कार्यों को देखते हुए पार्टी में सदस्यता ग्रहण करने वालों की होड़ मची हुई है। मोदी सरकार देश के युवाओं, किसानों, ग़रीबों एवं महिलाओं के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
अबकी बार 400 पार के नारों के साथ सभी नए सदस्यों को अंग-वस्त्र एवं मिठाई खिलाकर भाजपा परिवार में शामिल कर शुभकामनाएं दी।
भाजपा में शामिल होने वालों मेंं रालोजपा छात्र ज़िला उपाध्यक्ष गुलशन कुमार, छात्र ज़िला सचिव मो. जावेद आलम, ज़िला सोशल मीडिया प्रभारी कुणाल कुमार, छात्र ज़िला प्रवक्ता अभिषेक भारती, काशीचक प्रखंड अध्यक्ष रोहित कुमार, छात्र नगर अध्यक्ष रौशन कुमार, राजेश पासवान, हिमांशु राज, विकास कुमार, गुड्डू कुमार, सुशील कुमार, संतोष कुमार, गौरव कुमार, विवेकानंद, राजीव रंजन कुमार, धीरेंद्र कुमार, कारु चौधरी, नीरज बिहारी, राहुल कुमार, सुनील कुमार सिंह व रामप्यारे सिंह आदि शामिल हैं।
Post a Comment